कोरोना संक्रमण का असरः  कम बजट में हो रहे विवाह


ग्वालियर । कोरोना संक्रमण के कारण जहां आर्थिक व मानसिक रूप से देश-दुनियां को भारी नुकसान का सामान करना पड़ा है, वहीं कुछ लाभ भी हुए हैं।  विवाह में खर्च होने वाला लोगों का लाखों रुपया बच रहा है। विवाह में मात्र 50 लोगों के शामिल होने के कारण खान-पान के पैसों की भी बचत हो रही है। कोरोना से पहले एक सामान्य विवाह जो 10 से 15 लाख रुपए में निपटता था. वह आज मात्र 1 से 2 लाख रुपए में निपट रहा है। विवाह का आज मंगलवार को  अंतिम मुहूर्त है। इसके बाद आगामी पांच माह तक कोई विवाह नहीं है। सोमवार को भड़ली नवमी के अवसर पर कई विवाह संपन्न हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...