कोरोना संक्रमण का असरः  कम बजट में हो रहे विवाह


ग्वालियर । कोरोना संक्रमण के कारण जहां आर्थिक व मानसिक रूप से देश-दुनियां को भारी नुकसान का सामान करना पड़ा है, वहीं कुछ लाभ भी हुए हैं।  विवाह में खर्च होने वाला लोगों का लाखों रुपया बच रहा है। विवाह में मात्र 50 लोगों के शामिल होने के कारण खान-पान के पैसों की भी बचत हो रही है। कोरोना से पहले एक सामान्य विवाह जो 10 से 15 लाख रुपए में निपटता था. वह आज मात्र 1 से 2 लाख रुपए में निपट रहा है। विवाह का आज मंगलवार को  अंतिम मुहूर्त है। इसके बाद आगामी पांच माह तक कोई विवाह नहीं है। सोमवार को भड़ली नवमी के अवसर पर कई विवाह संपन्न हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल चुनाव 2025 एवं नववर्ष मिलन समारोह

पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित  ग्वालियर l सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल के चुनाव 17 जनवरी को पिंटो पार्क स्थित...