निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
ग्वालियर। कोविङ-19 से बचाव के लिए हर व्यक्ति को सुरक्षात्मक तरीके से रहना होगा कोरोना से बचाव ही इसे हराने का सबसे प्रमुख स्रोत है। यह संदेश आज सोमवार को लश्कर एसडीएम सीबी प्रसाद ने साइकिल रैली के माध्यम से आम नागरिकों को दिया। एसडीएम प्रसाद द्वारा गठित निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली महाराज बाड़ा से प्रारंभ होकर सराफा बाजार, पाटणकर बाजार, नई सड़क, हनुमान चौराहा, जीवाजी गंज की पुलिस चौकी से होते हुए लक्ष्मी गंज रोड, जनकगंज, छतरी बाजार से होते हुए मोर बाजार एवं हेमू कालानी चौक पर पहुंची। इस दौरान सभी क्षेत्रों में साइकिल रैली निकालकर नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भी आम नागरिकों से अपील की कि कोरोनावायरस को हराने के लिए सभी लोग सोशल डिस्टसिंग का पालन करें तथा मास्क लगाकर ही घर से निकले और सैनिटाइजर लगाते रहे, बार-बार हाथ धोते रहें तथा एक दूसरे को कोविड-19 के प्रति जागरूक करते रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें