ग्वालियर। कोविड-19 जागरुकता ही कोरोना संकट का बचाव है। इस महामारी के दौरान सामाजिक लोगों द्वारा कोरोना निगरानी समिति कार्य कर रही है। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय के स्वयंसेवक डॉ. संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जागरुकता का कार्य कर रही हैघर-घरका जागरुकता का संदेश पहुंचाने के लिए गैस सिलेंडरों पर कोरोना महामारी के नारे लिखे हए स्टीकर लगाकर जागरूक किया जा रहा है। जिससे समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर आम जन जागरूक हो सके।
यह कार्यक्रम आज सुबह एसडीएम सीबी प्रसाद, दीपक जैसवाल विवेक कारके जिनीश शर्मा विवेक फालके, रजनीश शर्मा, प्रदीप पाण्डेय द्वारा ग्वालियर गैस सर्विस के गोदाम पर जाकर सिलेंडरों पर स्टीकर लगाकर किया गया। कार्यक्रम में अनूप, स्वयंसेवक अंकुर चौरसिया, तरूण रोहिरा, रितिक नरवारे, अनिरुद्ध शर्मा, अंकुश अरोरा, अनुभव दीक्षित, प्रदीप शर्मा, यश किरार, विनय प्रताप सिंह, हेमंत मांझी आदि लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें