कोरोना टेस्ट के लिए रेट फिक्स, 2200 में लैब, 2800 रुपये में घर से जांच

 


महाराष्ट्र सरकार ने निजी लैब द्वारा कोरोना टेस्ट की रेट फिक्स कर दी है. अब महाराष्ट्र में 2200 रुपये में निजी लैब में कोरोना टेस्ट कराया जा सकेगा, अगर लैब वाला सैंपल लेने आपके घर आता है तो आपको 2800 रुपये चुकाने पड़ेंगे.


महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग की रेट तय करने के लिए सरकार ने एक कमेटी गठित की थी. इस कमेटी ने सिफारिश की थी कि निजी लैब के लिए कोरोना टेस्ट की दर 2200 रुपये और घर से सैंपल लेने पर 2800 रुपये रखी जानी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया है. अब महाराष्ट्र में निजी लैब से कोरोना टेस्ट कराने पर क्रमश: 2200 और 2800 रुपये ही देने पड़ेंगे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...