कोविड-19 से जंग जीतने शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करना होगाः डॉ. मेवाड़

ग्वालियर। विक्रांत ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स अध्ययनरत सभी संकाय के छात्र/छात्राओं एवं स्टॉफ सदस्यों हेतु हेल्थ मैनेजमेंट इन न्यू नॉर्मल ड्यूरिंग करोना पेंनडमिक विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार के लिये मुख्य वक्ता के रूप में इन्दौर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राहुल मेवाड़ (सर्जरी, मेडीकल सुपरीटेंडेन्ट, मेवाड़ हॉस्पीटल), डॉ संगीता मेंवाड़ (डायरेक्टर, मेवाड़ मीडिरूा केयर    एण्ड आई हॉस्पीटल) एवं डॉ. अशोक मेवाड़ (फिजीसियन चेस्ट एण्ड टीस्पेशलिस्ट एड्स एण्ड एच.आई.मेडीसिन) को आमंत्रित किया वेबिनार के मुख्य वक्ताओं ने छात्रों बताया कि कोविड-19 वायरस के लक्षण  बताया कि कोविड-19 वायरस के लक्षण मनुष्य में 15 दिनों में सक्रिय हो सकते हैं। इस महामारी से बचने का सबसे सुरक्षित तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है। अपने नाक एवं मुँह को हमेशा मास्क से ढके रखना है। अपनी दैनिक चर्या में योग को शामिल अवश्य करें, योग करने से शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होता है। यदि शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र (इम्यूनिटी सिस्टम) मजबूत होगा तो   कोविड-19 वायरस का असर नहीं होगा।


हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक मेवाड़ ने बताया कि करोना वायरस का संक्रमण सीधे गले एवं हृदय पर असर करता है, जिससे संक्रमित लोगों को श्वांस लेने में तकलीफ होने लगती है। समय पर उचित उपचार न मिलने पर संक्रमण तीव्रता से फैलता है। इससे सुरक्षित रहने के लिये दैनिक जीवनचर्या को संतुलित करना होगा जैसे घर से बाहर जाते समय मास्क का उपयोग करें, हर घण्टे साबुन से हाथ धोकर सेनेटाइज करें, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, नियमित योग करें। वेबिनार में विक्रांत समूह के लगभग 800 छात्र/छात्राओं ने ऑनलाइन जुड़कर कोविड-19 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों से प्राप्त की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...