ग्वालियर। परिवहन विभाग की शर्तों के अनुरूप कुछ टेम्पो के पहिए आज भी थमे हुए हैं लेकिन कुछ ने अपने वाहनों को चलाना शुरू कर दिया है। टेम्पो यूनियन के दो फड़ होने से इसका लाभ यात्रियों को हो रहा है।
कोरोना से बचाव के लिए परिवहन विभाग द्वारा यात्री वाहनों में निर्धारित परमिट के अनुसार आधी संख्या में सवारी बैठाने के आदेश दिए गए हैं, जिसके चलते बस चालकों ने अब तक अपनी बसों को चलाना शुरू नहीं किया है तो वहीं टेम्पो चालकों ने भी इसका विरोध करते हुए वाहनों को चलाने से मना कर दिया थाशासन-प्रशासन व परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जब इनकी बात सुनने से इनकार कर दिया तो कुछ टेम्पो चालकों का सब्र टूट गया और वह युनियनों को दरकिनार कर अपने वाहनों को चलाने लगे हैं। टेम्पो चालकों का कहना है कि वाहन खड़े खड़ होने से नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि घर में रखा हुआ पैसा खत्म हो गया है और वाहन की किश्त व अन्य खर्चे वहन करने पड़ेंगे। का करत व अन्य खच वहन करना पड़ इससे अच्छा है कि अपने वाहनों को चलाएं. जिसके चलते सड़कों पर पीले और हरे टेम्पो फिर से दिखाई देने लगे हैं। टेम्पो चलने से यात्रियों को राहत मिल गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें