निरीक्षण के दौरान अफसरों को दिए निर्देश
ग्वालियर। पेंडिंग अपराधों का समय पर निकाल होने से आप पर लोड भी कम रहेगा और पीड़ित को समय पर न्याय मिलेगा। यह बात आज (सोमवार) को एसपी ऑफिस का निरीक्षण करते हुए एडीजी राजाबाबू सिंह ने अफसरों को निर्देशित करते हुए कही। श्री सिंह आज एसपी ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे। इस अवसर पर पुलिस कप्तान नवनीत भसीन, एएसपी पंकज पाण्डे, राय सिंह नरवरिया और सत्येन्द्र सिंह मौजूद थे। इससे पहले एडीजी राजाबाबू सिंह ने एसपी ऑफिस का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह हम घर पर साफसुथरा माहौल रखते है, उसी तरह अपने कार्यालय में भी स्वच्छ माहोल रखना चाहिए। क्योंकि पीड़ित के साथ ही हमारे मिलने वाले भी यहां पर आते है और गंदगी तथा अस्त-वयस्त माहोल देखकर पुलिस महकमें की छवि खराब होती है। श्री सिंह ने पुलिस कप्तान तथा अन्य अफसरों से कहा कि अपराधी के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई करे। अपराधी तो अपराधी होता है। उसके खिलाफ किसी तरह की रियायत नहीं करना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें