(म.प्र.) बेलगढ़ा थाना प्रभारी अशोक सिंह कुशवाह लाइन हाजिर

ग्वालियर। बेलगढ़ा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक सिंह कुशवाह को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। 
अपने आदेश में एसपी ने कहा कि स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना बेलगडा पर महिला गीता मोगिया निवासी प्रिंस कोलोनी केंट गुना जो पिछले दो दिनों से थाना के चक्कर लगा रही थी एवं आवेदन भी दिया किन्तु थाना प्रभारी उ0नि0 अशोक सिंह कुशवाह थाना बेलगढा व्दारा यथा समय वैधानिक कार्यवाही न करने पर उक्त महिला ने थाने के बाहर जहर खा लिया किन्तु इस घटना की जानकारी किसी वरिष्ठ अधिकारी को नहीं दी गई । बाद में महिला को सामुदायिक अस्पताल भितरवार में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने से ग्वालियर रेफर किया गया । प्रथम दृष्ट्या थाना प्रभारी बेलगडा उ0नि0 अशोक सिंह कुशवाह व्दारा यथासमय कोई वैधानिक कार्यवाही न कर व वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित न कर कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के लिये इन्हें थाना बेलगडा से तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन, ग्वालियर सम्बद्ध किया जाता है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...