(म.प्र.) इंतजार खत्म आ गई बारिश, 25 से मानसून का जोरदार आगमन 


ग्वालियर। गर्मी की तपन और उमस से शहरवासियों को हो रही परेशानी के बीच आज अचानक बरसे बादलों ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। दोपहर करीब डेढ बजे आसमान में छाये काले बादलोें के बरसने से करीब आधा घंटा बारिश और चली ठंडी हवाओं ने लोगों को उमस से हल्दी राहत देकर यह संकेत दे दिया है कि अब मानसून दहलीच पर आ चुका है और जल्द ही वह पूरे अंचल में छा जायेगा। 
 मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और गुजरात में ऊपरी हवाओं का चक्रवात और एक ‘ट्रफ लाइन’ के गुजरने के अलावा बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। इससे ऐसी संभावना है कि अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून फिर से जोर पकड़ेगा। 25 जून तक इसके पूरे प्रदेश में छा जाने की संभावना है। 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...