(म.प्र.) शॉल-श्रीफल से सम्मान के साथ-साथ उसके सभी स्वत्वों का भी भुगतान किया जायेगा

शासकीय कर्मचारियों का विदाई समारोह हर माह के प्रथम सोमवार को कलेक्ट्रेट में होगा आयोजित



ग्वालियर । शासकीय सेवा पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदा किया जायेगा। कलेक्ट्रेट कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित कर विदा ले रहे कर्मचारियों को शॉल-श्रीफल से सम्मानित करने के साथ-साथ सेवानिवृत्ति के दिन ही उनके सभी स्वत्वों का भुगतान भी किया जायेगा। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नई पहल कर यह कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं।
महीने के प्रथम सोमवार को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन होगा। इस समारोह में कलेक्टर के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और जिस विभाग के कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं उस विभाग के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहेंगे। समारोह में शॉल-श्रीफल के साथ सम्मान किया जायेगा और सेवानिवृत्ति के दिन ही कर्मचारी को उसके सभी क्लेमों की राशि भी उपलब्ध कराई जायेगी।
अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। बैठक में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ-साथ कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये की जा रही कार्रवाई को और प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर आशीष तिवारी, एडीएम टी एन सिंह, एडीएम किशोर कन्याल, अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...