मध्यप्रदेश सरकार ने लोगों को दी बड़ी राहतः बिजली बिल किया आधा

भोपाल । प्रदेश के 95 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने बिजली बिलों में 623 करोड़ रुपये की राहत देने का फैसला किया है। इसके तहत मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल में शामिल उपभोक्ताओं के बिल अप्रैल में सौ रुपये तक आए हैं, अब उन्हें आगामी तीन माह तक 50-50 रुपये ही बिल भुगतान करना होगा।
इसी तरह मई, जून और जुलाई में जिनका बिल सौ से चार सौ रुपये तक आया, उन्हें सौ रुपये ही देना होंगे। जिन उपभोक्ताओं ने अधिक राशि के बिल यदि जमा भी कर दिए हैं, तो उनका समायोजन आगामी बिलों में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सोमवार को वेब लिंकिंग के माध्यम से प्रदेश के दस लाख से ज्यादा घरेलू, कृषि और औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने बिजली उपभोक्ताओं से कहा कि 30 लाख 68 हजार से ज्यादा संबंल योजना के हितग्राहियों से 50 रुपये के हिसाब से ही तीन माह तक बिजली बिल लिए जाएंगे। इन उपभोक्ताओं को 46 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी।
वहीं, जिन उपभोक्ताओं के बिल अप्रैल में सौ रुपये आए लेकिन मई, जून और जुलाई में सौ से चार रुपये के बीच आए, तो उन्हें भी सिर्फ सौ रुपये के हिसाब से ही भुगतान करना होगा। इससे 56 लाख उपभोक्ताओं को 255 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी। मई, जून और जुलाई में चार सौ रुपये से अधिक बिल आता है तो ऐसे उपभोक्ता को आधी राशि ही जमा करनी होगी।
बाकी राशि के भुगतान को लेकर बिलों की जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को लगभग 183 करोड़ रुपये का फायदा मिलेगा। कृषि और औद्योगिक उपभोक्ताओं को भी फिक्स चार्ज जमा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया है। इसमें कोई सरचार्ज नहीं लिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...