महाराष्ट्र में हर दिन टूट रहा मौत का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 139 की गई जान

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2436 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 139 लोगों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना से एक दिन में मरने वालों की ये सबसे ज्यादा संख्या है. मरने वाले 139 लोगों में से 75 पुरुष और 64 महिलाएं हैं. इसके साथ अब तक 2849 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.


 


महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 80, 229 हो गई है. सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 42,215 है. राज्य में अब तक 35,156 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. आज 1,475 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज मुंबई से सामने आए हैं. ताजा आंकड़ों के बाद मुंबई में अब कोरोना संक्रमित 46,080 हो गए हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...