महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 1,35796 हुई, 6283 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 3721 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 113 लोगों की मौत भी हुई है. अब तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से 6283 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बात की जाए तो संख्या अब 135796 पर पहुंच गई है. हालांकि इनमें से 67706 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं और 61793 मरीजों का इलाज चल रहा है.


 


सिर्फ मुंबई की बात करें तो यहां पर कुल मामलों की संख्या 67586 है. जबकि 3737 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. सिर्फ सोमवार को मुंबई में 1098 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 46 लोगों की मौत हुई है.


 


सोमवार को देश में कोविड-19 के 14,821 मामले सामने आए. नए आंकड़ों के बाद घातक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है. वहीं, 445 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 13,699 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 11वें दिन 10,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...