महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइन

मुबंई । महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, लेकिन आर्थिक गतिविधियों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गृह मंत्रालय के अनलॉक-1 गाइडलाइन के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब दुकानें ऑड-ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी। 


महाराष्ट्र सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के मुताबिक, सड़क के एक तरफ की दुकान एक दिन पूरे वर्किंग घंटे के दौरान खुलेगी, जबकि सड़क के दूसरे तरफ की दुकान दूसरे दिन. यह व्यवस्था लागू कर दी गई है. इसके साथ ही अखबार बांटने की इजाजत दे दी गई है, लेकिन 7 जून को ग्राहकों को इसकी जानकारी देनी होगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...