मंदिरों के पट खुलते ही भक्त भगवान के दर्शन करने पहुंचे


ग्वालियर। सोमवार की सुबह अचलेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए लगी थी और भक्तों को शासन के आदेशों का हवाला देते हुए दर्शन कराए जा रहे थे। भक्त प्रसाद और माला लेकर भगवान अचलनाथ पर चढाने पहुंचे लेकिन वहां मौजूद पुजारियों ने यह कहते हुए लौटा दिया कि भगवान पर न माला चढ़ेगी न ही प्रसाद चढ़ेगा।


लॉकडाउन के चलते धार्मिक स्थल 79 दिनों से बंद पड़े थे और आज सोमवार को मंदिरों के पट खुलते ही भक्त भी भगवान से मिलने पहुंच गए, लेकिन भक्त और भगवान के बीच आज भी दूरियां बनी हैं। मंदिर प्रबंधन ने कोई मूर्ति से हाथ न लगाए और माला न पहना पाए इसके लिए बेरिकेड्स लगाए हैं।  मंदिर खुलने से पहले सैनेटाइज कराया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए गोले बनाए गए हैं। भक्तों से अपील की जा रही है कि वह शासन की गाइन लाइन अनुसार दर्शन करें।


मस्जिदों में हुई नमाज, गुरुद्वारे में अरदास


मस्जिदों में आज से नमाज शुरू हो गई और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए शहरकाजी ने सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है। सुबह मौलाना द्वारा नमाज अदा कराई गई, मुस्लिम समाज के लोग बज्जू घर से ही करके गए। गुरुद्वारे में गुरुवाणी का पाठ करते हुए अरदास की जा रही है और यहां आने वाले सभी लोगों के हाथ सेनेटाइजर से साफ कराए जा रहे हैं। फूलबाग गुरुद्वारा और दाताबंदी छोड़ में सुबह गुरुवाणी का पाठ हुआ। रागी जत्थों ने गुरु की महिमा का बखान किया। गिरजाघरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए अतिरिक्त टेबलें लगाई गई है और यहां आने वाले लोग मास्क लगाकर आएं इसके लिए सूचना बोर्ड लगा दिए गए हैं।


 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...