मंगलवार, 2 जून 2020

मप्र में राज्यसभा की 3 सीटों के लिये मतदान 19 जून को, मतगणना शाम 5 बजे से

भोपाल। केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा निर्वाचन 2020 के लिये सोमवार को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। प्रक्रिया मार्च से चल रही थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। मप्र में 3 सीटों के लिये चुनाव होने है। राज्यसभा निर्वाचन के लिये मतदान 19 जून शुक्रवार की सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक के बीच संपन्न कराया जायेगा। मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे से होगी। राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया 22 जून को पूरी हो जायेगी।
मप्र में राज्यसभा की 3 सीटों पर निर्वाचन होना है। आयोग ने मतदान की तिथियां घोषित करते हुए जारी अपने प्रेस विज्ञप्ति मेंकहा है कि मप्र सहित 7 राज्यों में 18 सीटों पर राज्यसभा के लिये मतदान होना है। कोविड-19 के कारण पूर्व से यह निर्वाचन स्थगित कर दिया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देव शयन काल से एक माह पहले ही यानी साढ़े पांच माह इस वार विवाह मुहूर्त पर रोक लगेगी

कुछ लोग अधिक गर्मी की वजह से मई ,जून की बजाय जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार...