'मेड इन इंडिया और मेड फॉर द वर्ल्ड, दौड़ पड़ेगा भारत'


 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब जरूरत है कि देश में ऐसे उत्पाद बनें जो मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड हों। कैसे हम देश का आयात कम से कम करें और इसे लेकर क्या नए लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। इसके लिए हमें तमाम सेक्टर्स में उत्पादन बढ़ाने के लिए अपने टार्गेट तय करने होंगे। मोदी ने उम्मीद जताई है कि मुझे पूरा भरोसा है कि भारत फिर से दौड पडेगा। मोदी सीआईआई के सालाना सत्र में वेबिनार के जरिए बोल रहे थे।


फाइव आई जरुरी


मोदी ने कहा कि भारत को फिर से तेज विकास के पथ पर लाने के लिए, आत्म निर्भर बनाने के लिए पांच चीजें बहुत जरूरी है। इनटेट, इनक्लुशन, इनवेस्टमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन। हाल ही में जो बोल्ड फैसले लिए गए हैं, उसमें भी आपको इन सभी की झलक मिल जाएगी।  मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करना हमारी सबसे टॉप प्रायोरिटी में से एक है। इसके लिए जो भी फैसले तुरंत लिए जाने हैं, वे सभी सरकार ले रही है और साथ में ऐसे भी फैसले लिए गए हैं जो लंबी अवधि में देश की मदद करेंगे। देश की अर्थव्यवस्था को भी स्थिर करना है और देशवासियों का जीवन भी बचाना है।



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...