मेरे पर हमला, कांग्रेस की साजिश: पूर्व विधायक गोयल 


ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शामिल हुये अब पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल पर आज सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने उस समय हमला कर दिया जब वह एक दलित की हत्या होने के बाद अपने ही क्षेत्र मेें उसके घर की तरफ जा रहे थे। इस हमले में उन्हें चार टांके सिर में आये हैं। वहीं एक पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कांग्रेस पर कथित रूप से आरोप लगाया है कि उनपर हमला कांग्रेस ने साजिश के तहत करवाया। जो लोकतंत्र के लिये ठीक नहीं है।Sandhyadesh
पत्रकारों से चर्चा करते हुये पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि आज सुबह उनके पास एक कार्यकर्ता सूरज आया । वह उस स्थान पर जाने के लिये घर से बिना गार्ड के अपने वाहन चालक के साथ निकल पडे। जब वह सिरोल थाना क्षेत्र में हुरावली के पास पहुंचे तभी कुछ लोगों ने अचानक पत्थरबाजी कर उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही उन्हें भी निशाना बनाते हुये पत्थरबाजी की। जिससे वह घायल हो गये वहीं उनके कार चालक ने तत्काल कार को बैक कर उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने हमला किया यह हमला कांग्रेस के लोगों के कहने पर किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी उनकी हत्या भी करवा सकती है। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है। पूर्व विधायक गोयल ने यह भी कहा कि उनके भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस का अनुसूचित जाति वर्ग का जनाधार कांग्रेस से खिसक रहा है और अब दलितों का वोट अब भाजपा के पक्ष में जायेगा इसे देखते हुये कांग्रेस की जमीन खिसकती देख कांग्रेस की साजिश है। उन्होंने कहा कि उनका दलितों सहित क्षेत्र में काम करने का मिशन अनवरत चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि मामला अब पुलिस के पास है , पुलिस जांच कर मामले में दोषियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई करे। 
पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि वह स्वयं कांग्रेस में थे उसके बाद भी उनके कोई काम नहीं हुये जहां तक सिरोल पर गरीबों को पटटे देने का मामला हो या फिर मुरार नदी को पूर्व अस्तित्व में लाने का हो। इसकी फाइल तक कांग्रेस सरकार ने आगे नहीं बढाई। इसके बाद जो भी हुआ वह सबके सामने हैं। उन्होंने कहा कि अब वह अपना मिशन पर आगे अनवरत चलते रहेंगे।    पत्रकार वार्ता में  ग्वालियर पूर्व के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री गौरीशंकर विशेन, सांसद विवेक शेजवलकर, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल माखीजानी भी मौजूद थे।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...