नाबालिकों को अपहरण करने वाला पुलिस ने पकड़ा

 ग्वालियर। कट्टा अड़ाकर दो किशोरियों का अपहरण करने वाले आरोपी को हजीरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर किशोरियों को मुक्त करा लिया है। किशोरियों के अपहरण का मामला डबरा थाने में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के पकड़े जाने और किशोरियों के बरामद होने की सूचना डबरा थाना पुलिस को दे दी है।


थाना प्रभारी हजीरा आलोक परिहार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह प्रधान आरक्षक हरिप्रताप सिंह चौहान को सूचना मिली कि डबरा से अपहत दो किशोरी गोसपुरा नंबर एक में हैं तथा आरोपी उन्हें बंधक बनाकर रखे हुए है। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी और आरोपी को हिरासत में लेकर किशोरियों को मुक्त कराया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अपहृत किशोरियां डबरा की रहने वाली है और दोनों ही नाबालिग हैं। बरामद 17 वर्षीय अपहता ने बताया कि आरोपी डब्बू उर्फ वीर सिंह जाटव ने बाजार से लौटते समय कट्टा अड़ाकर अपहरण किया था और जान से मारने की धमकी देकर कमरे में बंद कर रखता था। वहीं बरामद दूसरी किशोरी ने बताया कि आरोपी ने उसका भी बाजार से लौटते समय अपहरण किया है। पुलिस ने उनके बयान लेने के बाद डबरा थाना पुलिस को किशोरियों के बरामद होने तथा आरोपी के पकडे जाने की सूचना दे दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन विभाग जतारा ने सुअर के शिकार में फरार आरोपी को टीकमगढ़ से किया गिरफ्तार

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- विदित हो कि वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत दिनांक 28/08/2024 को बीट हरपुरा के चतुरकारी गांव मे...