निगम ने कर वृद्धि कर जनता के साथ किया है धोखा-भाजपा

पार्षद दल ने संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन



ग्वालियर। नगर निगम द्वारा गार्बेट टैक्स, नामांकन शुल्क, रोप-वे के निर्माण को लटकाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी के संभागीय नेतृत्व में पार्षद दल के प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक एम.बी. ओझा से मुलाकात की। उन्होंने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपकर बढ़े ही कर वृद्धि का विरोध किया और कहा कि इसे तत्काल वापस लिया जाए।


निगम प्रतिनिधि मंडल ने संभागायुक्त को अवगत कराया कि जनता पहले से करों के बोझ तले दबी हुई है। ऐसे में गार्बेज, नामांकन शुल्क आदि में वृद्धि करके निगम ने जनता पर एक और बोझ डाल दिया है। इस वृद्धि से जनता में भारी आक्रोश है। ऐसे में तत्काल यह कर वृद्धि वापस ली जाए। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने व आम जनता को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर में मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई हैं, जो पिछले एक साल से बनने के बाद भी शुरू नहीं हो सकी। पिछले 12 सालों से रोप-वे का निर्माण कार्य जानबूझकर लटकाया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा यदि जल्द कर वृद्धि वापस नहीं ली गई तो इसका बड़े स्तर पर विरोध होगा। प्रतिनिधि मंडल में डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, धर्मेन्द्र राणा, दिनेश दीक्षित आदि शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...