निरीक्षणों से आती है सक्रियता, व्यवस्था होती है चुस्त-दुरुस्तः एडीजीपी


ग्वालियर । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक राजाबाबू सिंह ने शनिवार को भी थानों का निरीक्षण किया।


सिरोल थाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाला निरीक्षण पुलिस की कार्यप्रणाली को सुधार करने के लिए का - विकिसी को तंटित करने लिए। मैं अपने सभी पुलिस कर्मियों से प्रेम करता हूँ और उनके साथ हर परिस्थिति में खड़ा हूं। एडीजी श्री सिंह ने महिला थाना का भी निरीक्षण करने के बाद पौधरोपण किया। साथ ही कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के निज सहायक गौरव श्रीवास्तव, फोरेसिंक विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश भार्गव, कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, पुलिस समाजसेवी रमेशचंद गोयल सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया। उन्होंने महिलाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि महिलाएं थाने में परेशान होकर आती हैं, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए एकल खिड़की प्रणाली बनाई गई है, जहां उनकी समस्या का समाधान हो जाता है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय, सत्येन्द्र सिंह तोमर, सुमन गुर्जर, आरएस नरवरिया, नगर पुलिस अधीक्षक मुनीष राजौरिया, रत्नेश तोमर, आरएन पचौरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमजन के लिए नगर निगम द्वारा सुलभ शौचालय बनाया गया है। एडीजीपी राजाबाबू सिंह ने शनिवार को फीता काटकर शौचालय का उद्घाटन किया।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर पर किया गया

  ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...