सभी बिजली ग्राहकों से विनम्र निवेदन कि 3 और 4 जून 2020 को आए गंभीर चक्रवात से MSEDCL की संपत्ति के साथ-साथ चक्रवात के दौरान बिजली के खंभे और बिजली लाइनों के गिरने से गंभीर नुकसान होने की संभावना है। आप सभी को अपने मोबाइल इन्वर्टर को पूरी तरह से चार्ज करना चाहिए इसके अलावा, पीने के पानी की टंकियों को पंपों से भरा होना चाहिए ताकि आपको चक्रवात के दौरान किसी समस्या का सामना न करना पड़े, पहले चक्रवात सूरत से गुजरने वाला था लेकिन अब यह मुंबई के पास से गुजरेगा धुले नंदुरबार जलगाँव पालघर ठाणे रायगढ़ मुंबई में भारी बारिश होगी।और तेज हवाएं चलेंगी। शाम 4-5 इसके बाद तूफान आने वाला है।बारिश एक पंक्ति में 14 घंटे होगी।वर्ष 1891 के बाद जून के महीने में एक तूफान आया और यह महाराष्ट्र के तट पर हो रहा है।यह लगभग 129 साल बाद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें