बुधवार, 24 जून 2020

नोएडा में अब एक कोरोना केस होने पर सील नहीं होंगे टॉवर

कोरोना संक्रमण के केस मिलने के बाद टॉवर या अपार्टमेंट सील किए जाने से आसपास रह रहे अन्य लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए नोएडा ने इस संबंध में बड़ा बदलाव किया है और नए आदेश के तहत जिस फ्लोर पर संक्रमण का केस आएगा अब उसे ही सील किया जाएगा.


 


नोएडा (गौतम बुद्ध नगर जिला) उत्तर प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है और संक्रमण का केस आने पर टॉवर सील कर दिए जा रहे थे, लेकिन अब प्रशासन ने इसमें बदलाव करते हुए नया आदेश जारी किया कि जिस फ्लोर पर कोरोना केस मिलेगा उसे ही सील किया जाएगा. अगर एक से अधिक मामले सामने आते हैं तो पूरा टॉवर सील कर दिया जाएगा.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्रीवैदिक फाउण्डेशन ने बांटे गरीब बस्ती में कपड़े

ग्वालियर। श्री वैदिक फाउंडेशन के द्वारा डीडी नगर गरीब बस्तियों में गर्मियों के कपड़े वितरित किये गये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउण्डेशन की ...