बुधवार, 17 जून 2020

पालघर लिंचिंग केस के 11 आरोपी कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में पालघर लिंचिंग मामले में गिरफ्तार 11 आरोपी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन आरोपियों को वाडा पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है और जिनमें से कुछ में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. इनका कोरोना टेस्ट हुआ था जिसका आज रिजल्ट आया तो 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.


 


पालघर लिंचिंग मामले में गिरफ्तार 17 आरोपियों को वाडा पुलिस स्टेशन में रखा गया है. बाकी छह आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. बता दें कि पालघर लिंचिंग मामले में 156 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.पालघर लिंचिंग केस में 32 साल के एक शख्स ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी. विनुष धर्म धंगड़ा नाम का ये शख्स दिवशी चिंचपाड़ा का रहने वाला था. धंगड़ा उन कई लोगों में शामिल था जिनसे दो साधुओं की हत्या के मामले में सीआईडी ने पूछताछ की थी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...