जिन परीक्षार्थियों का बढ़ा दिखा तापमान उन्हें बैठाया अलग
ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मार्च माह में की परीक्षा आयोजित कराई गई थीं लेकिन कोरोना महामारी की वजह से परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं12 वीं के बचे हुए पेपर आज से शुरू हो गए और पहला केमिस्ट्री का पेपर 99 सेंटरों पर हुआ। परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच से गुजरना पड़ा। किसी परीक्षार्थी को सर्दी-जुकाम, खांसी तो नहीं है या फिर उसे बखार तो नहीं है इसके लिए थर्मल स्क्रीनिंग की गई और जिन परीक्षार्थियों का तापमान बढ़ा हुआ था उन्हें कतार से बाहर निकाल दिया गया। परीक्षार्थियों को हिदायत दी गई कि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए गोलों में खड़े रहें और हाथ सेनेटाइज करने के बाद ही कक्षों में पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना के भय में सैकड़ों परीक्षार्थियों ने हायर सेकेण्डरी की परीक्षा आज मंगलवार को दी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मार्च माह में की परीक्षा आयोजित कराई गई थीं लेकिन कोरोना महामारी की वजह से परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं12 वीं के बचे हुए पेपर आज से शुरू हो गए और पहला केमिस्ट्री का पेपर 99 सेंटरों पर हुआ। परीक्षा के दौरान केंद्राध्यक्ष से लेकर शिक्षक तक सावधानी बरते हुए थे और कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर छात्र-छात्रा की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी और मास्क लगवाकर हाथ सेनेटाइजर से साफ कराए जा रहे थे। सुबह परीक्षा १ बजे शुरू होनी थी लेकिन परीक्षार्थियों को 8 बजे ही बुलाया गया था। परीक्षा के दौरान रोल नंबर देखने और चेकिंग के दौरान परेशानी न हो इसे देखते हुए परीक्षार्थी सुबह 7.30 बजे से ही सेंटरों पर पहुंचना शुरू हो गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें