ग्वालियर। पत्नी के साथ छोड़ जाने से दुखी युवक ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशनबाग में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशनबाग निवासी राहुल खटीक प्रायवेट जॉब करता है।
आज रात करीब ढाई बजे वह जागा और पानी की मोटर लगाई। इसके बाद अपने कमरे में पहुंचा और पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी। हादसे का पता उस समय चला जब पौने चार बजे उसके बहनोई विकास धुर्वे उसे तलाशते हुए उसके कमरे में आए तो वह फंदे पर लटका हुआ था। मामला समझ में आते ही उन्होंने शोर मचायाऔर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया हाथ पर लिखा था राहुल-किरण पुलिस पड़ताल में पता चला कि उसके हाथ पर राहुल और किरण लिखा हुआ था। जब किरण के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि कुछ माह पूर्व उसकी पत्नी एक युवक के साथ भाग गई, उसी समय से वह डिप्रेशन में चल रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें