पीईबी,पीपीटी के फॉर्म 25 जून तक होंगे जमा

भोपाल. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने तीन एंट्रेंस एग्जाम कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। इनके ऑनलाइन फाॅर्म जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।  पीईबी ने पीपीटी, डीएएचईटी और पीवी एंड एफटी की रूलबुक जारी की हैं। इन एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए कक्षा दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट के इंतजार करने की जरूरत नहीं है। रिजल्ट के बिना भी स्टूडेंट्स फार्म जमा कर सकते हैं।


कब -कौन सा टेस्ट



  •  प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) के फाॅर्म 25 जून तक जमा होंगे। टेस्ट 25-26 जुलाई को । 

  •  प्री-वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट (पीवी एंड एफटी)-2020 में फॉर्म 23 जून तक जमा होंगे। ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट 18 व 19 जुलाई को । 

  • डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी एंट्रेंस टेस्ट (डीएएचईटी)-2020 के फार्म 23 जून तक जमा होंगे। एंट्रेंस टेस्ट 18 व 19 जुलाई को होगा। 

  •  प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) का नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी होगा। इसके फार्म 15 से 29 जून तक जमा होंगे। टेस्ट 8 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।


अधिक जानकारी के लिये क्लिक करे.-


http://www.peb.mp.gov.in/


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

28 दिसंबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:14 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:31 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...