ग्वालियर। बुधवार को पूर्व मंत्री व ग्वालियर पूर्व विधानसभा प्रभारी पीसी शर्मा की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेसी पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृध्दि का जोरदार विरोध करते हुए कमिश्नरी पहुंचे और यहां केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हल्ला बोल दिया। कांग्रेस का यह प्रदर्शन लगभग 45 मिनट चला इसके बाद एडिशनल राज्यपाल व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर शर्मा ने कहा कि एक ओर जहां सारा देश कोरोना से पीड़ित है, लोगों के रोजगार छिन गए हैं, गरीबों के पास दो वक्त पेट की आग बुझाने तक का बंदोबस्त नहीं, ऐसे में मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर अपना खाता भरने में लगी हैं। इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा, जरूरी सामान मंहगां हो जाएगा। कांग्रेस यह कतई बर्दास्त नहीं करेगी, इसके खिलाफ लगातार संघर्ष जारी रहेगा। इससे पहले कांग्रेसी फूलबाग पर एकत्र हुए और सायकल से मोतीमहल स्थित संभाग मुख्यालय पहुंचे।
इनमें पीसी शर्मा के अलावा जबलपुर के पूर्व विधायक नरेश सर्राफ, प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, प्रदेश महासचिव अशोक शर्मा, चंद्र मोहन नागोरी, जिला संगठन मंत्री लतीफ खां मल्लू, बृजमोहन परिहार, वासुदेव शर्मा, रश्मि परिहार, सुनिल शर्मा, मीतेंद्र सिंह, कुलदीप कौरव, अमर सिंह माहौर, कृष्णराव दीक्षित, प्रेमनारायण यादव, सुनील श्रीवास, वीर सिंह तोमर, दलवीर चौहान, वीरेंद्र तोमर, आनंद शर्मा, यदुनाथ सिंह तोमर, प्रेमनारायण यादव, पप्पू हमीद, रमेश पाल, प्रेम सिंह कोरव अशोक प्रेमी आदि मौजद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें