पेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने कई स्थानों पर पुतले जलाएं


ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व मे आज पूरे महानगर की 12 ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत 48 मंडलमो में 120 स्थानो पर भाजपा के द्वारा पेट्रोल डीजल 90 रू के पार किए जाने के खिलाफ मुख्यमंत्री  के पुतलो का अंतिम संस्कार किया गया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने आज मप्र भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मप्र के ओजस्वी तेजस्वी कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ खिलाफ कोई भी साजिश  बर्दास्त नही की जाएगी, भाजपा जिस भाषा में बोलेगी, कांग्रेस उसी भाषा में भाजपा की पेाल खोलगी, भाजपा को सड़को पर करारा जबाव देते हुए गुरूद्वारा पर भाजपा के मुख्यमंत्री  का पुतला दहन करते हुए कहा कि लाॅकडाउन में व्यापार उद्योग दुकानदारी कारोबार चैपट हो गया, घर परिवार की आर्थिक व्यवस्था गड़बढ़ाई विश्व में कच्चे पेट्रोल की कीमत जमीन पर आई, भाजपा की मोदी और शिवराज सरकार ने पेट्रोल डीजल पर टेक्स की भरमार लगाई 90 रू डीजल पेट्रोल हो जाने से जिले, प्रदेश और देश मे मंहगाई का युग शुरू हो जाएगा। आज पेट्रोल डीजल सस्ता करने की आवश्यकता थी, पैसा कमाने के लिये जनता के उपर टेक्स लगाकर पेट्रोल डीजल को मंहगा कर के हर नागरिक पर आर्थिक भार डाल दिया है। 
इस अवसर कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, मोहन माहेश्वरी, अमर सिंह माहौर, इंब्राहिम पठान मीतेन्द्र दर्शन सिंह , हेवरन कंसाना, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सिंह यादव, संतोष शर्मा, विनोदी जैन, सुनील श्रीवास, राकेश गुर्जर, सुरेश रावत, रमेश पाल, कुलदीप कौरव, संदीप यादव, पवन गुप्ता, अनिल शर्मा, शरद यादव इस्माईल खां पठान, श्रीमती रश्मि पवार शर्मा, निधि शर्मा,
प्रवक्ता आनंद शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष संतोष शर्मा, कैलाश चावला, राजेश बाबू, अब्दुल हमीद, संजीव दीक्षित, भरत शर्मा, गंजेन्द्र अष्ठाना, तरूण यादव, रमेश चैरसिया, राकेश शर्मा, भूपेन्द्र माहौर, गोविंद अग्रवाल, रवि शाक्य, अयूब खान, गुडडी उपस्थित थे। 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...