फिर सामने आए छह कोरोना संक्रमित, 234 पर पहुंचा आंकड़ा

बैंक व फैक्ट्री के कर्मचारी भी निकले संक्रमित


ग्वालियर.। जिले में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते सोमवार को फिर छह कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। इसमें एक संक्रमित दतिया में बैंक में काम करता है। जबकि दूसरा युवक बामौर की फैक्ट्री में काम करता है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की लैब में सोमवार को 527 नमूनों की जांच की गई। जांच में पांच को संक्रमण निकला है। इसमें एक डबरा बिलौआ, एक सेवानगर, एक समाधिया कॉलोनी मानव विहार, एक सुपावली, एक नाका चन्द्रवदनी सहित एक सेना के अस्पताल में भर्ती है।


रिपोर्ट में नाका चन्द्रवदनी भैरो बाबा मंदिर के समीप निवासी 26 वर्षीय युवक दतिया पीताम्बरा पीठ मंदिर के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी है। युवक पिछले कई दिनों से अप-डाउन कर रहा था। इसी बीच बैंक में एक कर्मचारी को कोरोना के लक्षण होने पर सभी 12 लोगों के स्टॉफ की जांच कराई गई। जिसमें युवक को कोरोना निकला। युवक ने बताया कि दो दिन पूर्व उसने नमूना दिया था और वह अपने घर लौट आया। कोरोना संक्रमित  देने से पहले घर के सभी लोगों से मिलता-जुलता रहा। इसलिए अब अन्य की भी जांच कराई जाएगी। इसी तरह सुपावली निवासी 23 वर्षीय यवक बामौरस्थित फॉरसेन ट्यूब की फैक्ट्री में काम करता है। सुपावली में कोरोना संक्रमित आने पर फैक्ट्री प्रबंधन ने यवक से डयटी पर आने से पहले कोरोना की जांच कराने के लिए कहा था। जांच में युवक को कोरोना निकला है। युवक ने बताया कि फैक्ट्री में करीब 30 लोगों का स्टॉफ है, जो अलग-अलग शिफ्ट में काम करता है। हालांकि युवक पिछले १ दिनों से फैक्ट्री नहीं गया है। इसी के चलते अब फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों की भी जांच कराई जाएगी। इन मरीजों के आने से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 234 पहंच गया है। जबकि दो की मृत्यु भी हो चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर पर किया गया

  ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...