चेम्बर ऑफ कॉमर्स में रोजगार के लिए नि:शुल्क पंजीयन शिविर
ग्वालियर । कोविड-19 के कारण मध्यप्रदेश के श्रमिक जो अन्य प्रदेशों में कार्यरत थे। वे अपने घरों को लौटे हैं। घर लौटे सभी प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। शासन-प्रशासन के साथ-साथ उद्योगपतियों और व्यवसाईयों को भी प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल करना चाहिए। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स में उद्योग, आधार एवं रोजगार सेतु के लिये नि:शुल्क पंजीयन शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते समय यह बात कही।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग (एमएसएमई) के सहयोग से आयोजित इस नि:शुल्क शिविर में एमएसएमई के महाप्रबंधक अरविंद कुमार बोहरे, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल, सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, कोषाध्यक्ष बसंत अग्रवाल सहित चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रोजगार सेतु ऐप लाँच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन कराकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्वालियर में रोजगार सेतु ऐप में नि:शुल्क पंजीयन के लिये चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा जो पहल की गई है वह सराहनीय है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस के संकट की इस घड़ी में संक्रमण की रोकथाम करने के साथ-साथ लोगों के जीवन को बेहतर बनाना भी हमारी जवाबदारी है। मध्यप्रदेश के ऐसे श्रमिक जो अन्य प्रदेशों में कार्य करते थे वे अपने घरों को लौटे हैं। ग्वालियर जिले में भी बड़ी संख्या में श्रमिक आए हैं। बाहर से आए प्रवासी श्रमिक विभिन्न विधाओं के हैं। इसके साथ कुछ श्रमिक निर्माण कार्यों से जुड़े हुए हैं। सभी प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन कराकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में शासन-प्रशासन लगा हुआ है। इस पुनीत कार्य में उद्योगपतियों, व्यापारियों का सहयोग भी अपेक्षित है।
कार्यक्रम में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के कार्य में चेम्बर ऑफ कॉमर्स प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये भी किए जा रहे सभी कार्यों में चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नि:शुल्क पंजीयन का कार्य चेम्बर ऑफ कॉमर्स में किया जायेगा। इसके साथ ही शीघ्र ही मुरार में भी पंजीयन का कार्य चेम्बर ऑफ कॉमर्स प्रारंभ करेगा।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रवीण अग्रवाल ने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से भी प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने का आग्रह किया जायेगा।
इस नि:शुल्क शिविर में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पूर्वान्त अग्रवाल एवं दिनेश अग्रवाल को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रवीण अग्रवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष बसंत अग्रवाल ने व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें