पुणे के पेट्रोल पंप पर लोग खुद से भर सकेंगे ईंधन,पुणे में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनियों में से एक भारत पेट्रोलियम ने पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की है. अब लोग इस पेट्रोल पंप पर खुद से ही पेट्रोल या डीजल अपनी गाड़ियों में भर सकेंगे.


इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है. भारत पेट्रोलियम के एक पेट्रोल पंप पर लोगों को यह सुविधा दी गई है कि अगर वे ईंधन भरवाते वक्त मानवीय संपर्क से बचना चाहते हैं तो वे खुद पेट्रोल या डीजल भर सकते हैं.


 


पेट्रोल पंप पर एक नोटिस लगा है, जहां खड़े सहायक बताते हैं कि कैसे खुद से ईंधन भरा जा सकता है. इसके लिए पेट्रोल पंप में एक स्लॉट खाली छोड़ा गया है. वहां लोग खुद से पेट्रोल भर सकते हैं.


 


इस पेट्रोल पंप पर मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में स्पष्ट निर्देश छपे हुए हैं, जो बताते हैं कि किस तरह से लोग खुद ही पेट्रोल भर सकते हैं. इसके लिए नियम निर्धारित किए गए हैं. ग्राहकों को सेल्फ सर्विस में बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है. लोग खुद से पेट्रोल भर सकेंगे.पेट्रोल पंप पर तीन तरीके से ग्राहक गाड़ियों में ईंधन भर सकते हैं. पहली बार उन्हें कितना ईंधन डालना है, इसे दर्ज करना होगा. दूसरा पैसे के हिसाब से ईंधन दिया जाता है और तीसरा गैस का भी एक फ्यूल टैंक है.


 


यहां ग्राहक को ईंधन की मात्रा पैनल पर दर्ज करनी होगी. फिर नोजल को फ्यूल फिल्डर में डालना होता है. जैसे ही निर्धारित मात्रा में ईंधन पड़ता है, ईंधन की सप्लाई खुद-ब-खुद बंद हो जाती है.ईंधन भरने से पहले आपको हाथों को सैनिटाइज करना होगा. पेट्रोल पंप के पास ही यह रखा गया है. फिर पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, इसके लिए कैश, बार कोड और कार्ड स्वाइप करने की भी व्यवस्था है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...