ग्वालियर। पुरानी रंजिश पर छत के रास्ते आए पांच हमलावरों ने एक छात्र को उसी के घर में घुसकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर छत के रास्ते फरार हो गए। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली स्थित जाटव मोहल्ले में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे की है। घटना का पता चलते ही परिजन छात्र को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया है। हत्या का पता चलते ही पुलिस अफसर तथा एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली स्थित जाटव मोहल्ला निवासी पारस (20) राजेन्द्र जौहरी छात्र है और बीए की पढ़ाई कर रहा है। बीती रात वह तथा उसका छोटा भाई धर्मेन्द्र ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में पढ़ रहे थे। रात करीब 12 बजे के लगभग धर्मेन्द्र नीचे अपने कमरे में सोने चला आया और पारस वहीं पर सोने की तैयारी करने लगा। रात करीब डेढ़ बजे के करीब पारस की चीख धर्मेन्द्र तथा उसकी मां इंद्रा देवी को सनाई दी तो वह अपने कमरे से बाहर निकलकर आई। आंगन में आते ही उन्होंने देखा कि पारस घायल हालत में चीखते हुए आ रहा था। उसे घायल देखकर धर्मेन्द्र ने शोर मचाया तो पडोसी वहां पर पहुंचे और घायल पारस को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए रात्रि गश्त कर रहे डीएसपी विक्रम कनपुरिया, टीआई अमित सिंह भदौरिया के साथ ही टीआई सिरोल केपी यादव तथा झांसी रोड थाना प्रभारी रमेश शाक्य मौके पर पहुंचे और जांच के बाद मौके पर ही एफएसएल एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव को मौके पर बुला लिया।
शरीर पर आधा दजेन वार ५ जांच में पता चला है कि छात्र के शरीर, हाथ व चेहरे पर करीब आधा दर्जन वार किए गए थे। वहीं छात्र की मौत का पता चलते ही परिचित तथा अन्य लोग एकत्रित हो गए। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर शव को पीएम हाउस पहुंचाया और वहां पर भी बल तैनात किया गया।
इनके खिलाफ मामला दर्ज पुलिस ने मृतक की मां इंद्रा देवी की शिकायत पर उदयवीर बघेल, जीतू बघेल, अनिल बघेल, उमेश बघेल तथा क्रष्णा बघेल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए रवाना की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें