राज्यसभा चुनावः कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को बनाया पहला प्रत्याशी

आज फिर दोनों दलों के विधायक करेंगे मतदान करने की प्रैक्टिस
भोपाल। राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने दो उम्मीदवारों में से पहली वरीयता दिग्विजय सिंह को दी है। दूसरी वरीयता पर फूल सिंह बरैया को रखा है। कांग्रेस के पास कुल विधायकों की संख्या 92 है। राज्यसभा की एक सीट को जीतने के लिए 52 वोटों की जरूरत होगी।
 पार्टी के 52 विधायकों को यह बता दिया गया है कि उन्हें दिग्विजय को वोट देना है। बचे हुए 40 विधायक जाहिर है फूलसिंह बरैया को वोट डालेंगे। बरैया की जीत तभी हो सकती है, जब उन्हें 12 वोट और मिल जाए। प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक हालात में ये बेहद मुश्किल काम है। कांग्रेस सरकार के समय कमलनाथ के साथ खड़े नजर आ रहे विधायक अब भाजपा के पाले में खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों ही दल आज रात तक व्हिप जारी कर देंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन विभाग जतारा ने सुअर के शिकार में फरार आरोपी को टीकमगढ़ से किया गिरफ्तार

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- विदित हो कि वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत दिनांक 28/08/2024 को बीट हरपुरा के चतुरकारी गांव मे...