गुरुवार, 25 जून 2020

रायशुमारीः दावेदारों से पूछा उपचुनाव के लिये क्या है आप लोगों के पास योजना


ग्वालियर। उपचुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मियों के बीच आज गुरुवार को मुरार ब्लॉक कांग्रेस दफ्तर पर ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस के दावेदारों, वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच रायशुमारी करने पहुंचे पूर्व के कांग्रेस विधानसभा प्रभारी व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप इंदौरिया पहुंचे तो सबकी सुनने से पहले ही उन्होने उल्टे ही मौजूद लोगों से यह पूछ लिया कि सबसे पहले आप बताएं आपके पास उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का क्या प्लान है। इस पर कई लोगों ने अपने-अपने विचार रखे, वहीं


टिकट के दावेदारों ने भी अपनी बात रखते हुए वह क्यों प्रत्याशी बनाए जाएं, यह  बताने में भी कतई हिचक महसूस नहीं की, लेकिन बैठक सामूहिक थी, ऐसे में वह ज्यादा कुछ नहीं बोल सके, न ही एक-दूसरे की टांग खींचकर खुद को उससे श्रेष्ठ बता सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्रीवैदिक फाउण्डेशन ने बांटे गरीब बस्ती में कपड़े

ग्वालियर। श्री वैदिक फाउंडेशन के द्वारा डीडी नगर गरीब बस्तियों में गर्मियों के कपड़े वितरित किये गये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउण्डेशन की ...