रेडिमेड कपड़ों की दुकान में आग

जगदम्बा कॉम्पलेक्स में हुई आधी रात को घटना  


ग्वालियर। रेडिमेड के थोक कारोबारी की दुकान में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात शॉर्ट, सर्किट हो जाने से भीषण आग लग गई और आग की लपटें आसपास की दुकानों व कॉम्पलेक्स में रहने वाले परिवारों तक पहुंचती उससे पहले ही कोतवाली पुलिस व दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के साथ-साथ इन परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाबाई का बाजार स्थित जगदम्बा कॉम्पलेक्स में रात 2.55 पर हुई।


बालाबाई के बाजार में कपड़ों का थोक कारोबार होता है और रास्ता संकरा होने के कारण यहां फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस को निकलने में भी परेशान होना पड़ता है। बीती रात कोतवाली में पदस्थ आरक्षक उमेश उपाध्याय व गजेंद्र सिंह गश्त करते हए जा रहे थे तभी उन्होंने कॉम्पलेक्स में से धएं का गबार व आग की लपटें उठते देखीं तो वायरलैस के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही यहां रहने वाले लोगों को बाहर निकालने में जट गए। गोयल परिवार जैसी घटना न हो जाए इसे देखते हए मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सबसे पहले लगभग 25 परिवारों को बिल्डिंग से बाहर निकाला और दमकलकर्मी आग बझाने में जट गए। आग लगने की खबर मिलते ही फायर अधिकारी उमंग प्रधान, सहायक फायर ऑफिसर देवेंद्र जरवेनिया भी मौके पर पहुंचे और तीन गाडियों को बुला लिया। महाराज बाड़ा सब स्टेशन से सबसे पहले फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए पानी फेंकना शुरू कर दिया। आग कॉम्पलेक्स के दूसरी मंजिल पर लगी थी और रास्ता नहीं होने के कारण दमकलकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 3 घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया आग लगन का खबर सबसे पहले उमेश उपाध्याय आर आरक्षक गजद्र सिंह ने देखा, उन्हान यहा रहन वाला को कॉम्पलेक्स से बाहर निकालने के साथ-साथ टंकी से लेजम चालू कर आग बुझाना शुरू कर दिया। इसके बाद गश्त पर निकले ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया, कोतवाली व माधौगंज पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने आरक्षकों को शाबाशी दी।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...