रीवा सासंद मिश्र द्वारा महिलाओं के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में पुतला फूंका

ग्वालियर। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा महिलाओं के खिलाफ किए गए टवीट पर आज फू लबाग पर महिला कांग्रेस के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया । पुतला दहन के बाद महिला कांग्रेस ने मांग की है रीवा सांसद द्वारा जो टिप्पणी की गई है उस पर वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अगर माफी नही मांगी तो प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री रूचि ठाकुर ने बताया है कि रीवा के सांसद जर्नादन मिश्रा द्वारा महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है थी कि जब महिलाएं शराब पी सकती है तो बेचने में क्या तकलीफ है,उसके विरोध में प्रदेश स्तर पर रीवा सांसद का पुतला दहन किया गया है।उनकी मांग है की महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर सांसद रीवा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे,नही तो आगे भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । पुतला दहन कार्यक्रम के अवसर कांग्रेस नेत्री रश्मि पवार शर्मा,प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस निधी शर्मा,प्रदेश महामंत्री रचना कुशवाह,जिला महामंत्री सुमन वर्मा व अन्य महिला कांग्रेस नेत्री मुख्य रूप से उपस्थित थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...