रेलवे ने बनाई ऑटोमैटिक हाथ धोने की मशीन


ग्वालियर। लॉकडाउन पीरिएड पर आम लोगों ने जहां सोशल मीडिया और मौजमस्ती में वक्त बिताया वहीं रेल कर्मचारियों ने खाली वक्त का उपयोग नए सृजन करने में गुजारा। झांसी मंडल के कोचिंग डिपो द्वारा एक अभिनव मशीन तैयार की गई। इस मॉडल को हैण्ड फ्री लिक्विड सोप तथा पानी डिस्पेन्सर का कहा जा सकता है।


कोचिंग डिपो में कार्यरत कर्मचारियों ने लॉकडाउन पीरियड में खाली समय का सदुपयोग करते हुए इस मशीन तैयार को तैयार किया है । यह मशीन पूर्णत आंतरिक संसाधनों की सहायता से स्थानीय कर्मचारियों द्वारा निर्मित की गयी है। डिस्पेंसर का प्रयोग सहज है, इसमें राईट हैण्ड पेडल को दबाकर लिक्विड सोप निकलता है तथा राईट हैण्ड पेडल से साबुन को धोने के लिए पानी प्राप्त होता है। इस मशीन के प्रयोग से हाथ धोते समय संक्रमण की संभावना शून्य है। काम के दौरान बार-बार हाथ धोने के लिए मंडल कार्यालय के सभी विभागों में लगाई जा रही है। झांसी मंडल पर्यावरण को हरित बनाये रखने के लिए मंडल के सभी 508 कोचों में 1908 बायो-टॉयलेट बनवा चुका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खंगार क्षत्रिय समाज ने बढ़े हर्षोल्लास से मनाई महाराजा खेतसिंह खंगार जू देव की 884 वीं जन्मजयंती

        Aapkedwar news–ajay ahirwar  टीकमगढ़–नगर के गंजी खाना स्थित महाराजा खेतसिंह जू देव की प्रतिमा के समक्ष, खंगार क्षत्रिय समाज के लोगों...