रोहिणी कोर्ट के कर्मचारी की मां कोरोना पॉजिटिव, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई पर लगी रोक

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर रोक लगा दी गई है और कंप्यूटर ब्रांच को सील कर दिया गया है. कोर्ट स्टाफ की मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कंप्यूटर ब्रांच को सील किया गया है. इसके साथ ही कंप्यूटर ब्रांच में काम करने वाले सभी कर्मचारी और ड्यूटी जज सेल्फ क्वारनटीन में चले गए हैं.


 


अब जज भी घर से ही काम करेंगे. इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कराने वाले कोर्ट रूम और आसपास के परिसर को डीप सैनिटाइज करने के निर्देश दे दिए गए हैं. कंप्यूटर ब्रांच में काम करने वाले एक कर्मचारी की मां के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सुबह 11 बजे सामने आई, लेकिन तब तक वह कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस्तेमाल होने वाले सभी कंप्यूटरों को ऑन कर चुका था. वह वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों के संपर्क में भी आ चुका था.


 


जब कर्मचारी की मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो उसको आनन-फानन में तुरंत घर भेजा गया और रोहिणी कोर्ट की कंप्यूटर ब्रांच को बंद किया गया. अब अगले दो-तीन दिन तक रोहिणी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई नहीं हो पाएगी. ड्यूटी जज घर से ही जरूरी मामलों की सुनवाई करेंगे.


 


इस दौरान जब तक सैनिटाइजेशन का काम पूरा नहीं हो जाता है, तब तक रोहिणी कोर्ट परिसर के कंप्यूटर ब्रांच के आसपास के वकीलों के चैंबर को भी सुरक्षा के मद्देनजर बंद रखा जाएगा. इससे पहले रोहिणी कोर्ट के एक जज और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसके अलावा साकेत कोर्ट की महिला जज भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...