रोनित रॉय को हुई पैसों की तंगी, घर का सामान बेचने को हुए मजबूर

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई जिसका असर बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। लॉकडाउन के कारण रोनित रॉय को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। रोनित रॉय ने लॉकडाउन की वजह से खुद की जिंदगी में आ रही परेशानियों पर खुलकर बातचीत की है। रॉय ने कहा, ‘मैंने इस साल जनवरी से कोई कमाई नहीं की है। मेरा एक बिजनेस है जो चल रहा था लेकिन लॉकडाउन के चलते मार्च से वो भी बंद हो गया है। मेरे पास जो कुछ भी है मैं उसे बेचकर 100 परिवारों की मदद कर रहा हूं जो मुझ पर निर्भर है।’ मैं कोई बहुत अमीर आदमी नहीं हूं लेकिन मैं तब भी अपने स्तर पर मदद करने की कोशिश कर रहा हूं।’ रोनित रॉय ने लॉकडाउन में काम न मिलने पर सुसाइड कर रहे एक्टर्स के बारे में कहा, खुद को खत्म कर लेना कोई हल नहीं है। मैंने अपने करियर की शुरुआत में काफी स्ट्रगल किया है, लेकिन इतना बड़ा कदम उठाने के बारे में कभी नही सोचा था। मुझे पता है कि इस वक्त कई लोग मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं ऐसे में प्रोडक्शन हाउस को भी ये समझना होगा कि सभी लोग उनकी टीम से जुड़े हुए हैं। इस वक्त हर किसी का काम ठप पड़ा है। उन्हें आप अलग से पैसे न दें लेकिन जिनका पैसा बनता है उनको उनका पैसा जरूर दें।’रोनित ने आगे कहा, ‘मेरी पहली फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी जो कि ब्लॉकबस्टर थी। ‘जान तेरे नाम’ फिल्म सिल्वर जुबली फिल्म थी लेकिन उस लेवल की फिल्म के बावजूद छह महीने बाद मुझे काम के लिए एक कॉल नहीं आया। मैं लगभग चार सालों तक घर बैठा रहा। मेरे पास पेट्रोल तक के पैसे नहीं थे। मैं खाना खाने के लिए पैदल अपनी मां के घर जाता था। यह सब तब हुआ जब मैंने ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किया हुआ था। लेकिन मैंने सुसाइड करने के बारे में कभी नही सोचा। पैसों की तंगी की वजह से अपनी जान ले लेना समस्या का हल नहीं है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...