ग्वालियर। रॉयल हुण्डई के सर्विस सेंटर में आज शनिवार की तड़के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगते ही जहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने काबू पाने के साथ-साथ शोरूम संचालक और मैनेजर को खबर की। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहंची और समय रहते चार घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। आग के कारण सर्विस सेंटर की इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना सुबह 4 बजे झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाका चंद्रवदनी पर हुई।
चंद्रवदनी नाके पर स्थित रॉयल हुण्डई के शोरूम के पीछे बने सर्विस सेंटर में आग की लपटें यहां मौजूद सुरक्षाकर्मी कृपाल सिंह ने देखी और तुरंत ही शोरूम संचालक व सर्विस सेंटर के मैनेजर को सूचना देने के साथ-साथ पलिस नियंत्रण कक्ष में भी जानकारी दी। कार के सर्विस सेंटर में आग लगने की सूचना मिलते ही महाराज बाड़ा सब स्टेशन पर खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई, इस बीच आग को बढ़ता देख मुरार, बहोड़ापुर व बालभवन मुख्यालय से भी फायरकर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर नियंत्रण करने के लिए पानी फेंकना शुरू कर दिया। आग पर काबू पाने के लिए 8 गाड़ी पानी व 200 लीटर फोम का उपयोग कर चार घंटे में काबू पा लिया। आग लगने से लगभग 40 लाख रूपये का नुकसान होना बताया गया हैं। सर्विस सेंटर में रखा अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गया हैं। बिल्डिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें