गुरुवार, 25 जून 2020

सैलून संचालकों की आर्थिक स्थिति खराब, मांगी सरकार से मदद


ग्वालियर। कोरोना महामारी के कारण सैलून संचालकों की आर्थिक हालत खराब हो चुकी है। साथ ही कोरोना के डर के कारण अब सैलूनों पर ग्राहकों की संख्या में भी बेहद कमी आ गई है। इसलिए सरकार से श्रीवास-सेन महासभा ने सैलून संचालकों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग की है। श्रीवास-सेन महासभा के रामबाबू श्रीवास, प्रदेश महासचिव दीपक सेन ने सरकार से मांग की है कि कोरोना के कारण सैलून संचालक अपनी दुकानों का किराया भी नहीं निकाल पा रहे हैं। साथ ही उनकी आर्थिक हालात खराब है। इसलिए सरकार उनकी आर्थिक सहायता करे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पोप फ्रांसिस के लिए झुका तिरंगा

  ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज  3  दिन के लिए झुका देखकर  मैं भ्रम में पड़ गया हूँ  कि  भारत को हिन्द...