सैंपल लेने चीनौर व वनवार पहुंची मेडीकल टीम

सिपाही के सम्पर्क में आए एक सैकड़ा लोगों की होगी सैंम्पलिंग



ग्वालियर। गुरुवार को देहात थाना चीनौर में ड्यूटी कर रहे आरक्षक के भोपाल में कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद कल शाम को ही थाना स्टाफ को क्वारेंटाइन किए जाने के बाद आज सुबह मुरार जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम सैंपल लेने चीनौर व ग्राम वनवार पहुंच गई। स्वास्थ्य टीम आज लगभग एक सैकड़ा ऐसे लोगों के सैंपल ले रही है जो सिपाही के संपर्क में आए थे। देहात थाना क्षेत्र के तहसील चीनौर में लॉकडाउन के दौरान नौकरी कर रहा आरक्षक मनीष सेन की जांच रिपोर्ट भोपाल में कोरोना पॉजीविट आने के बाद चीनौर थाने में पदस्थ सभी पुलिस कर्मियों को शुक्रवार की शाम होम क्वारटाइन कर दिया था। मनीष के साथ लगभग दो दर्जन पुलिस कर्मी संपर्क में आए थे। साथ ही वनवार जहां का मनीष रहने वाला है। वनवार में भी आरक्षक मनीष के संपर्क में आए लगभग 76 संदिग्धों के सैंपल लेने डॉक्टरों की टीम चीनौर पहुंची है। चीनौर में सभी संदिग्धों की सैंपलिंग करने के बाद डॉक्टरों की टीम दोपहर बाद ग्राम वनवार पहुंचेगी। सैम्पल लेने वालों में डॉ. अक्षत पुरोहित, डॉ. आशीष, लोकेंद्र व भारती शामिल है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...