गुरुवार, 11 जून 2020

समय पर दमकल अमला नहीं पहुंचता तो छा़त्रावास में हो सकता था बड़ा हादसा


ग्वालियर । गर्मी शुरू होते ही शहर में आगजनी की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिसको लेकर अब दमकल अमला पूरी तरह से सतर्क बना हुआ है। बुधवार को शहर के थाटीपुर स्थित मधुबन कॉलोनी में बने कन्या छात्रावास में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल अमले की दो गाड़िया मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया। बताया गया कि अगर समय पर दमकल अमला नहीं पहुंचता तो इंदरगंज के गोयल परिवार जैसा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनसार दोपहर तीन बजे दमकल अमले को सूचना मिली थी कि थाटीपुर स्थित मधुवन कॉलोनी के निगोदी कन्या छात्रावास में एसी ब होने से आग लग गई है। सूचना मिलते ही उपायुक्त अतिबल सिंह यादव कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे व सबसे पहले छात्रावास में फंसी छात्राओं को नसेनी के सहारे बाहर  निकला। जिसके बाद आग बुझाना शुरू किया।


वहीं दूसरी घटना शाम 5 बजे गुड़ा-गुड़ी के नाके पर हुई। यहां एक परिवार झांसी से ग्वालियर अपने मरीज का इलाज कराने आए थे। गुड़ा-गुड़ी के नारे पर वह कुछ देर रुके व बाद में कार को चालू किया तो आग लग गई। अगर लगते ही सबसे पहले मरीज व लोगों को बाहर निकला गया। इसी बीच दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची व आग को बुझाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...