संदिग्ध का तत्काल लें सैंपल और करें सर्वे : कलेक्टर

कंटेनमेंट जोन का 500 मी. इलाका बफर जोन



ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का तेजी से बढ़ रहे ग्राफ ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। दो दिनों में एक साथ 34 सक्रिमत मिलने के बाद कलेक्टर ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात बुलाई गई विशेष बैठक में शामिल अधिकारियों व इंसीडेंट कमांडरों को निर्देश दिया कि वर्तमान में जो एक्टिव 65 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है इन सभी कंटेनमेंट जोन के जद में आने वाले आधा किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए।


  कलेक्टर से मिले निर्देश के बाद आज इन सभी कंटेनमेंट जोन में पहुंचे इंसीडेंट कमांडर की टीमों ने इलाके में सख्ती बरतना शुरु कर दी है। बीते तीन दिनों में डेढ़ दर्जन नए कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद इन कंटेनमेंट जोन की संख्या कुल 65 हो गई है। इनमें से तीन कंटेनमेंट जोन में रोजाना ही संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। ऐसे में कोरोना संक्रमण की चेन रोकने के लिए डीएम  ने बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि बुलाई गई बैठक में शामिल इंसीडेंट कमांडर को चेतावनी देते हुए कहा कि इन कंटेनमेंट एरिया में मिले पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर तत्काल मौके पर ही स्वास्थ्य अमले की टीम को बुलाकर सैंपलिंग कराए। साथ ही इलाकों को पूरी तरह से सील किया जाए। जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।


प्रतिदिन कराएं तीन सौ सैपल .


कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ रहीसंख्या को देखते हुए अब शहर में बनाए गए नए केंटोमेंट जोन में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों के मौके पर ही सैंपल लिए जाएंगे। दिन में तीन सैकड़ा सैंपल जेएएच व मुरार जिला अस्पताल में संचालित हो रही कोल्ड ओपीडी के अतिरिक्त होंगे।


 रेड जोन इलाकों से ग्वालियर आने वाले हर व्यक्ति का सैंपल लेना भीअनिवार्य किया गया है। यही प्रक्रिया ट्रेन व बस से ग्वालियर पहुंचने वाले लोगों के लिए भी लागू होगी। इन सभी कामों की जिम्मेदारी कलेक्टर ने इंसीडेंट कमांडरों को सौंपी है। यही नहीं अब इंसीडेंट कमांडर के संबंधित क्षेत्र में निजी क्लीनिक व अस्पतालों में आने वाले मरीजों की जानकारी लेने संबंधित क्षेत्रों में संचालित होने वाले निजी व सरकारी क्लीनिकों में पहुंचे। जुटाइ जा रही जानकारी के आधार पर मिले जिन संदिग्ध का कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा उसका कोरोना टेस्ट जल्द मौके पर स्वास्थ्य टीम पहुंचाकर लिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...