बुधवार, 10 जून 2020

संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से राजस्थान की सीमाएं 7 दिनों के लिए सील

जयपुर। कोविद 19 संक्रमण मामलों में अनलाक 1.0 के बाद आई तेजी की वजह से राजस्थान की सीमाओं को फिर सील कर दिया गया है। ये सीमाएं अभी सात दिन के लिए सील की गई है। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी हो रही है। मंगलवार को तो रिकॉर्ड 369 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हुई। इसके बाद बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक बुलाई।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर समीक्षा बैठक हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले से जुड़ने वाली हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमाओं को सील करने का काम चल रहा है। इसी प्रकार गंगानगर जिले से जुड़ने वाली पंजाब की सीमा को भी सील किया गया है। इस बैठक के बाद इस मामले में पूरी जानकारी सामने आएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कैट व पुलिस के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच 11 मई को

  ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेडर्स (कैट) यूथविंग के प्रदेश प्रभारी आकाश जैन ने बताया कि कैट और पुलिस के मध्य सौहार्दपूर्ण क्रिकेट म...