SBI ने निकाली नौकरी, बैंक ने कहा योग्यता हो तो पैकेज की न करें चिंता

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने डाटा प्रोटेक्शन ऑफीसर की पोस्ट निकाली है. ये नौकरी कॉन्ट्रेक्ट पर दो साल के लिए होगी. इन जॉब के लिए 23 जून 2020 तक ही आवेदन किया जा सकेगा. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. किसी भी उम्मीदवार का चयन शॉटलिस्ट किए जाने और फिर इंटरव्यू के जरिए होगा. भारतीय स्टेट बैंक ने साफ तौर पर कहा कि अगर किसी व्यक्ति में योग्यता है आपको पैकेज की चिंता नहीं करनी चाहिए. बैंक आपकी उम्मीद के मुताबिक आपको पैकेज उपलब्ध कराएगा.  


बैंक की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए आपका चयन होने पर आपकी नियुक्ती मुंबई या देश के किसी अन्य हिस्से में की जा सकती है. इस पद के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 55 साल रखी गई है. ये पद अनारक्षित कैटेगरी का है. आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन होगा. आपको फॉर्म की हार्ड कापी भी भेजने की जरूरत नहीं है.  पद के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्ति को ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही उसके पास सर्टिफाइड इन्फॉर्मेशन प्राइवेसी प्रोफेशनल, सर्टिफाइड इन्फॉर्मेशन प्राइवेसी टेक्नेलॉजी, सर्टिफाइड इन्फॉर्मेशन प्राइवेसी मैनेजर के सर्टिफिकेट होने चाहिए .एक अप्रैल 2020 तक कम से कम 15 सालों का अनुभव मांगा गया है. आईटी स्किल के साथ डेटा प्राइवेसी लॉ एंड रेगुलेशन एंड सिक्योरिटी एरिया की जानकारी होने पर आवेदन कर्ता को प्राथमिक्ता दी जाएगी. 


आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इन लिंक के जरिए https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers के जरिए आवेदन कर सकते हैं. बैंक की वेबसाइट के जरिए ही आपको चयन होने या भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां दी जाएंगी.  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...