सीएम अरविंद केजरीवाल बोले-पांच हथियार से कोरोना से लड़ रही दिल्ली

 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने करोना के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त युद्ध छेड़ा हुआ है. इस युद्ध में हमारे ये पांच हथियार हैं. कोरोना के खिलाफ पहला हथियार था कि दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए बेड्स की संख्या बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने छह लाख टेस्टिंग किट ख़रीदे हैं जिससे पूरी दिल्ली में बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग चल रही है.


 


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 1 सप्ताह में बिस्तरों की संख्या में काफी वृद्धि की गई है. अभी दिल्ली में 13500 बिस्तर मौजूद हैं, जिनमें से 6500 पर मरीज है. साथ ही, प्रतिदिन 20000 टेस्ट किए जा रहे हैं. मैं केंद्र को हमें आवश्यक टेस्ट किट प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं.


 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी लड़ाई मार्च के महीने में शुरू हुई. मार्च में जब पूरी दुनिया में कोरोना फैला हुआ था, जिन देशों में सबसे ज्यादा फैला हुआ था वहां से भारतीयों ने कहा कि वह अपने देश आना चाहते हैं.


 


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मार्च से खासतौर से उन देशों से जहां कोरोना ज़्यादा फैला था वहां से 35,000 लोग दिल्ली आए. उनकी स्क्रीनिंग हुई और जिसको बुखार हुआ उनको अस्पतालों में भर्ती किया गया. यह सब लोग अपने घर चले गए क्योंकि उन दिनों जानकारी कम थी और गाइडेंस भी कम थी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...