सीएम शिवराज सिंह चौहान ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले, अब पीएम मोदी से होगी मुलाकात 

भोपाल । मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर रास्ता साफ होता दिख रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दोपहर नई दिल्ली में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल के विस्तार और उसके संभावित नामों को लेकर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार को शाम हो सकता है। इसमें पाला बदलने वाले विधायकों के मंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। 
मंत्रिमंडल विस्तार के इस कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हो सकते हैं। अब शाम को 4 बजे मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। हालांकि मंत्रिमंडल के नामों को लेकर मुहर रविवार को ही लग चुकी है, जब शिवराज गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे। इधर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली पहुंच गए हैं और सरगर्मी तेज हो गई है। मिश्रा दो दिन के दौरे पर दतिया और भिंड के दौरे पर थे, लेकिन उनके अचानक दिल्ली पहुंचने से तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...