सेवा संकल्प के रूप में मना यशोधरा राजे का जन्मदिन

ग्वालियर। पूर्व मंत्री एवं शिवपुरी से विधायक श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया का जन्म दिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेंट द्वारा शहर में कई आयोजन किए गए।  जिसमें मंदिरों के बाहर भोजन वितरण, गौशाला में चारा मॉडल एवं कोरोना योद्धाओं के रूप में पत्रकारों का सम्मान पानी किया गया। दौलतगंज स्थित गिर्राज धर्मशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश दुबे, पूर्व मीडिया प्रभारी अजय अरोरा एवं संदीप सहायजैन की मौजूदगी में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पांडे,  राजीव अग्रवाल, रमन शर्मा, हरीश चन्द्रा, प्रवीण दुबे, धर्मेन्द्र त्रिवेदी, राजलखन सिंह, प्रशांत शर्मा, सुजान  सिंह बैस, राजेश जायसवाल, मुकेश बाथम, राकेश  वर्मा, रंजीत ढोडी. संजय चंदेल. नरेन्द्र परिहार आदि को लिए कोरोना किट भेंटकर सम्मानित किया। संचालन  कार्यक्रम संयोजक गौरव वाजपेयी ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ही दिन में 5000 से अधिक चिड़ियाघर पहुंचे सैलानी

ग्वालियर 25 दिसम्बर।नगर निगम द्वारा संचालित चिड़ियाघर में 25 दिसंबर को सैलानियों का तांता लगा रहा। एक ही दिन में 5000 से अधिक सैलानी चिड़िया...